Home » व्यापारी से 2 करोड़ 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी : आरोपी यूपी से गिरफ्तार, जालसाजी के दो मामले पहले से दर्ज
मध्यप्रदेश

व्यापारी से 2 करोड़ 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी : आरोपी यूपी से गिरफ्तार, जालसाजी के दो मामले पहले से दर्ज

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में एक व्यापारी को लोन के चक्कर में ढाई करोड़ से ज्यादा का चूना लग गया है।  व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।

माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती  के अनुसार सुनील कुमार जैन निवासी लक्ष्मीनगर उज्जैन ने 4 अगस्त को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि राजभवन पिता नन्हे प्रसाद निवासी उत्तरप्रदेश ने लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ 2 करोड़ 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। 18 करोड रुपये का लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने 2 करोड़ 87 लाख रुपये अलग-अलग खातों में डलवाए थे। आरोपी रुपये देने के बाद भी उसे लोन का अमाउंट नहीं दे रहा है। सुनील की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी माधव नगर राकेश भारती के साथ एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी राजभवन को उसके निवास स्थान अमेठी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। उसके पास दो फॉर्च्यूनर कार, एक मोबाइल, पांच लाख रुपये, पैसों के लेन-देन संबंधी शपथ पत्र, केवाईसी फॉर्म समेत कई बैंक खातों की जानकारी के दस्तावेज बरामद किए। आरोपी राजभवन के खिलाफ यूपी में जालसाजी के दो केस पहले से दर्ज हैं।