Home » अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर : 54 करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा कर रखा था भू-माफिया
मध्यप्रदेश

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर : 54 करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा कर रखा था भू-माफिया

मंदसौर ।  जिले के सुवासरा में नए बस स्टैंड के पास स्थित बेशकीमती जमीन पर हुए अतिक्रमण को सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई ने सुवासरा के भू माफियाओं के करोड़ों के खेल पर पानी फेर दिया है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी पहले से ही कर ली थी। यहां तक कि पुलिस फोर्स को भी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए बुला लिया गया है।

बता दें कि सुवासरा के नए बस स्टैंड के पास गरीबों को वर्ष 1957-58 में रहने के लिए पट्टे दिए थे। पट्टे धारियों ने तो घर नहीं बनाए, लेकिन पिछले साल कुछ भू माफियाओं ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया। यही नहीं इस पर निर्माण भी शुरू कर दिया। किसी ने इसकी शिकायत प्रशासन को कर दी।

प्रशासन ने भी शिकायत को हाथों हाथ लिया। प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी किए, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर प्रशासन ने भूअतिक्रमणकर्ताओं पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना कर दिया। आज प्रशासन ने सुबह 6 बजे से 5 जेसीबी लगाकर खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन अतिक्रमणकर्ताओं से ही अतिक्रमण हटाने में आने वाला खर्च वसूलेगा।

बताया जा रहा है कि अतिक्रमण कर्ताओं ने लगभग 54 करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे हटाया गया है। जब प्रशासन जुर्माने की राशि वसूलेगा तब इस मामले में कई ऐसे नाम सामने आएंगे जो पर्दे के पिछे से करोड़ों रुपये का खेल कर रहे हैं।

सुवासरा तहसीलदार मोहित सिनम ने बताया कि सुवासरा बस स्टैंड क्षेत्र से पट्टे की जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवेध तरीके से कब्जा कर निर्माण करवाया जा रहा था। इसे पांच जेसीबी लगाकर हटाया गया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी पर्याप्त मात्रा में लगवाया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।

अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ शिवानी गर्ग ने बताया कि सुवासरा में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 918/1/2 रकबा लगभग 1.0 हेक्टेयर पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। मौके पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा  जेसीबी चलाकर मौके पर पिलर निर्माण को हटाया गया। इसका मूल्य लगभग 53 करोड़ 81 लाख 95 हजार रुपए है।

Search

Archives