इन्दौर। आप के बाद अब बाप पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर आई है। ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह के साथ मालवा निमाड़ समेत प्रदेश की 30 आदिवासी सीटों पर BAP (भारत आदिवासी पार्टी) आदिवासी हितों की रक्षा एवं आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए उम्मीदवार उतारने जा रही है । पार्टी ने 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं । पार्टी को निर्वाचन आयोग ने ऑटो रिक्शा का चुनाव चिह्न अलॉट किया है ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सेवकराम असलकर के अनुसार पार्टी आदिवासी हितों के लिए विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार रही है । पार्टी को पूरी उम्मीद है प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और विधायक बनकर आदिवासी हितों की रक्षा करेंगे । असलकर ने बताया कि पार्टी ने अभी पेटलावद से बालूसिंह गामड़, थांदला से मंजू डामोर , झाबुआ से गब्बरसिंह वास्केल , सैलाना से कमलेश्वर डोडियार , सरदारपुर से राजेंद्रसिंह गामड़ , बड़वानी से दीपक सेंगर , राजपुर से रवींद्र चौहान , बदनावर से विक्रम सोलंकी , बागली से शेरसिंह भूरिया को टिकट दिया है ।
बता दें बीएपी (भारतीय आदिवासी पार्टी) मूलतः राजस्थान के मध्यप्रदेश और गुजरात से सटे भील आदिवासी बहुल इलाकों की पार्टी है। बीते 10 सितंबर 2023 को ही भारतीय आदिवासी पार्टी की लांचिंग हुई थी।