Home » रतनजोत का बीज खाकर व कफन लेकर युवक पहुंच गया थाने, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश

रतनजोत का बीज खाकर व कफन लेकर युवक पहुंच गया थाने, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, जानें पूरा मामला

सीहोर। झूठा केस दर्ज करने से गुस्साए चाणक्यपुरी निवासी जानी सोनकर रतनजोत के बीज खाकर औऱ साथ में कफन लेकर थाना कोतवाली पहुंच गया। पुलिस भी युवक को इस हरकत को देखकर हक्का-बक्का रह गया। युवक का कहना था कि आपने महिला के कहने में आकर मेरे खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया है। युवक की हालत बिगड़ते देख पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा बयान दर्ज किए गए। फिर हालत लगातार खराब होते देख उसे हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी जानी सोनकर अपने परिवार के साथ उज्जैन से लौट रहे थे। बताया जाता है कि स्थानीय बस स्टैंड पर उसकी कार की टक्कर शीतल कॉलोनी निवासी सीमा दीपक दुबे की कार से हो गई। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई थी, लेकिन दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। दोनों पक्षों ने इस दौरान घटनास्थल पर ही अपनी अपनी कार की मरम्मत कराने की बात करते हुए मामले का आपसी समझौता कर लिया था। इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी कि युवक ने उसे धमकाया और कार की मरम्मत कराने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की।

एसआई मनोज मालवीय के अनुसार महिला ने थाने आकर बताया कि जानी ने उसके घर आकर जान से मारने की धमकी दी है और गाली गलौच की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जानी को अपना पक्ष रखने के लिए थाने बुलाया तो जानी को यह बात हजम नहीं हुई। गुस्साए जानी ने थाने आकर बताया कि वह रतनजोत के बीज का सेवन करके आया है। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के समाने बयान दर्ज कराए और भर्ती कराया गया। अभी युवक खतरे से बाहर है। उसके पूरी तरह ठीक होकर आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

युवक के खिलाफ धमकाने और 50 हजार रुपए की मांग करने की शिकायत- बताया जाता है कि शनिवार को सीमा ने थाना कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई कि जानी सोनकर ने उसे घर पर आकर धमकाया और कार की मरम्मत के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। महिला ने उस पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। नतीजतन थाना कोतवाली पुलिस ने जानी सोनकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Search

Archives