Home » सरपंच हत्याकांड के बाद घरों में घुसकर लूट, डकैती, बलवा व मारपीट मामले में 67 पर एफआईआर दर्ज
मध्यप्रदेश

सरपंच हत्याकांड के बाद घरों में घुसकर लूट, डकैती, बलवा व मारपीट मामले में 67 पर एफआईआर दर्ज

मध्यप्रदेश/ग्वालियर। बनहेरी सरपंच विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या करने के मामले के बाद गुस्साए लोगों ने गांव में लोगों के घर उजाड़ दिए थे। लोगों के घर जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर घरों को तोड़ दिया। फिर घरों में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए लोगों के साथ मारपीट की। फिर डीजल डालकर घरों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद लोग घर छोड़कर भाग गए। अब इस मामले में आरोन थाना पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज की है। इनमें लूट, डकैती, बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप हैं।

बता दें कि ग्वालियर के बनहेरी गांव में रहने वाले सरपंच विक्रम रावत की गांधीनगर इलाके में रहने वाले वकील प्रशांत शर्मा के घर के नीचे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पांच लोगों ने 11 गोलियां मारी थीं। इसमें मौके पर ही विक्रम की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पहचाना था और एक अज्ञात था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें बंटी रावत, अतेंद्र रावत, धर्मवीर रावत, सुखवेन्द्र रावत का नाम शामिल है। इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद गांव के वे लोग बीती रात आरोन थाने पहुंच गए, जिनके घरों को निशाना बनाया गया।

घरों के अंदर लूटपाट की गई और आगजनी की गई। इसमें सिर्फ चार घर आरोपियों के थे, जबकि अन्य घर दूसरो के थे। इन लोगों का इस घटना से कोई संबंध नहीं था, फिर भी इनके घरों को निशाना बनाया गया, जिसके कारण ये लोग एफआईआर पर अड़ गए। इन्होंने एफआईआर की मांग की। पुलिस ने लूट, डकैती सहित अन्य धाराओ में चार एफआईआर दर्ज की हैं। इससे पहले एक एफआईआर दर्ज हुई थी। अब तक इस मामले में पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 67 लोगों को आरोपी बनाया गया है।