उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला एक फंदे वाले बाघ की तलाश से जुड़ा हुआ है। दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) में ‘छोटा भीम’ नामक बाघ के गले में तार का फंदा फंसा हुआ है। पर्यटकों से जब इस बात की जानकारी बीटीआर प्रबंधन को मिली तो उनके होश उड़ गए। अब प्रबंधन ‘छोटा भीम’ की तलाश में लग गई है। करीब 80 कर्मचारी दिन-रात जंगलों में इस बाघ को खोज रहे हैं।
दरअसल, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने सोमवार को बाघ का वीडियो और फोटो खींचा था, जिसमें बाघ के गले में तार का फंदा नजर आ रहा था। इस सूचना के बाद से ही प्रबंधन ने बाघ को रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू कर दी थी। मंगलवार को यह बाघ कई बार दिखाई दिया, लेकिन बुधवार को वह फिर से आंखों से ओझल हो गया। गया।
BTR के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि मंगलवार को बाघ पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहा था और वह दौड़ते हुए भी नजर आया। इसका वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें बाघ दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। बीटीआर प्रबंधन की 80 सदस्यीय टीम बाघ की तलाश में लगी हुई है, जिसमें चार रेंज का पूरा स्टाफ शामिल है। इसके अलावा, एसडीओ और डिप्टी डायरेक्टर भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं।
छोटा भीम की उम्र 5 से 6 साल बताई जा रही है और वह अक्सर पर्यटकों को दिखाई देता रहा है। बाघ ‘छोटा भीम’ को खेतौली जोन में सबसे ज्यादा देखा गया है। इसे ‘बजरंग का भाई’ भी कहा जाता है। यह बाघ पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपलोड किए जाते हैं। बीटीआर प्रबंधन इस बाघ को सुरक्षित तरीके से पकड़े जाने का प्रयास कर रहा है, ताकि उसकी जान बचाई जा सके।