इंदौर। आईसीआईसीआई बैंक में हुई लाखों रुपयों की धोखाधड़ी में चौंकाने वाला राजफाश हुआ है। विजयनगर पुलिस ने तीन रिलेशनशिप मैनेजर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मैनेजर ही ग्राहकों के करंट खातों के पासवर्ड रीसेट कर रुपये निकाल लेते थे।
पुलिस का दावा है कि आरोपित पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और मप्र के बड़े कारोबारियों के खातों से करोड़ों रुपये निकाल चुके हैं। महंगे मोबाइल, स्मार्टवाच, बाइक, गेम प्ले स्टेशन सहित 20 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है। डीसीपी (जोन-2) अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक स्कीम-54 स्थित शाखा के क्लस्टर मैनेजर जयदीप पाटीदार द्वारा 10 दिसंबर को धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि साइबर अपराधियों द्वारा बैंक के सिस्टम में सेंध लगाकर कार्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग ग्राहक मैसर्स आरके बुधराजा, कन्हैयालाल इंटरप्राइजेस सहित अन्य खातों से लाखों रुपये निकाल लिए है। पुलिस ने मोबाइल, सिमकार्ड की जांच कर मंगलवार देर रात बैंक के कमल कुमावत और उसके जीजा स्टेनली जैकब सहित अभिषेक मालवीय, लवदीप उर्फ लक्कीसिंह, कृष्णा ठाकुर और अरुनु को पकड़ लिया। आरोपित कमल और अभिषेक स्कीम-54 और स्टेनली मनासा स्थित शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर हैं।
मास्टर माइंड कमल ही ग्राहकों के खातों के पासवर्ड रीसेट कर ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन से गिफ्ट वाउचर खरीद लेता था। प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपितों ने पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और मप्र के कई बड़े कारोबारियों के खातों से 53 लाख रुपये निकालना स्वीकार लिया। डीसीपी के मुताबिक राशि का आंकड़ा करोड़ों रुपये तक जाएगा। एक्सपर्ट ने बैंक से खातों की जानकारी मांगी है।