Home » बीबीए की छात्रा ने बिल्डिंग के 17वीं मंजिल से कूदकर दी जान, घरवालों को मिला फोन से लोकेशन
देश मध्यप्रदेश

बीबीए की छात्रा ने बिल्डिंग के 17वीं मंजिल से कूदकर दी जान, घरवालों को मिला फोन से लोकेशन

इंदौर। इंदौर के हाईराइज बिल्डिंग पिनेकल ड्रीम्स की 17वीं मंजिल से कूदकर जिला बड़वानी की 24 वर्षीय मुस्कान अग्रवाल ने अपनी जान दे दी। वहीं, आत्महत्या करने वाली छात्रा मुस्कान अग्रवाल का आखिरी वीडियो सामने आया है।

मुस्कान स्कीम-78 में कासाबेला नामक होस्टल में रहकर बीबीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। देर रात पुलिस ने टाउनशिप के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाला तो छात्रा स्कूटर से आते हुए नजर आई। छात्रा रैपिडो स्कूटर से आई थी। रैपिडो वाला सीधे पार्किंग एरिया में गया और छात्रा को उतारकर चला गया। छात्रा पैदल परिसर में आई और उसी इमारत की तरफ झांका जिससे उसने छलांग लगाई।

विडियो में नजर आ रही छात्रा स्कूटर से उतरते ही उस बिल्डिंग की तरफ झांक रही थी, जहां से उसने छलांग लगाने का मन बनाया था। मुस्कान अग्रवाल ने गुरुवार को निपानिया स्थित पिनेकल ड्रीम्स के निर्माणाधीन ब्लाक (पीटी-4) से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

परिवार वालों ने खुद ही निकाली अंतिम लोकेशन

मुस्कान दोपहर करीब 12 बजे होस्टल से निकली थी। 12.33 बजे पिनेकल ड्रीम्स पहुंची। रुम पार्टनर ने उसको कॉल लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। भाई ने साइबर सेल वालों की मदद से उसकी आखिरी लोकेशन निकलवाई और पुलिस को लेकर निपानिया पहुंचे। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले छात्रा छलांग लगाकर सुसाइड कर चुकी थी। पुलिस अब गार्ड, रहवासी और परिचितों से पूछताछ कर रही है। फोन और लेपटॉप लॉक मिले हैं।