Home » कटनी में बड़ा हादसा : बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 24 लोग घायल
मध्यप्रदेश

कटनी में बड़ा हादसा : बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 24 लोग घायल

कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा के पास कन्हवारा रोड पर कैमोर से मुस्लिम समाज की बारात लेकर कतंगी जा रही बस पलट गई। दुर्घटना में दो दर्जन यात्रियों को चोट आई। गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बुनियाद ट्रेवल्स की एक बस क्रमांक एमपी 20 जेडएल 7773 कटंगी से कैमोर मुस्लिम समाज की बारात लेकर रविवार की रात को आई थी।

हादसा उस वक्त हुआ जब रास्ते में ड्राइवर और क्लीनर के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसकी वजह से ड्राइवर का ध्यान भटका और बस के अनियंत्रित हो जाने की वजह से लगभग चार बजे लमतरा के पास मुख्य मार्ग पलट गई। थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे ने बताया गश्त के दौरान सुबह चार बजे यह सूचना मिली कि लमतरा ब्रिज से कन्हवारा ग्राम की तरफ जाने वाली रोड पर एक बस पलट गई है।

बस में करीब 50 से 60 लोग थे सवार

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक चौबे टीम के उप निरीक्षक केके सिंह, आरक्षक हर्षुल मिश्रा, आरक्षक पुष्पेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। बस के घायलों को बाहर निकालते हुए उनको पुलिस वाहन व एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

क्रेन की मदद से बस को किया अलग

क्रेन की मदद से बस को सड़क से अलग किया गया। दूल्हा दुल्हन दोनों ही अलग वाहन में थे और वे सुरक्षित हैं जबकि अन्य बारातियों को चोटें आई। बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे जिसमें से करीब 30 लोगों को चोट आई हैं। जिसमें से 5-6 लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों में 22 महिलाएं और 1 पांच साल का बच्चा शामिल है।