Home » बड़ी सफलता: शराब के कार्टून पर दवा का स्टीकर लगाकर पुलिस को धोखा देने की थी कोशिश, जांच में एक करोड़ का माल पकड़ाया
मध्यप्रदेश

बड़ी सफलता: शराब के कार्टून पर दवा का स्टीकर लगाकर पुलिस को धोखा देने की थी कोशिश, जांच में एक करोड़ का माल पकड़ाया

मध्यप्रदेश। शराब तस्कर के मामले में मंदसौर पुलिस ने भीलवाड़ा के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। 581 पेटी अवैध शराब जब्त किए गए हैं, जो पंजाब से आ रही थी। सबसे बड़ी बात यह है कि शराब के कार्टून पर दवा के स्टीकर लगाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश हो रही थी।

पुलिस ने कार्रवाई कर 581 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। भीलवाड़ा के दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त सामान की कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी जा रही है।

मप्र में चुनावी आचार संहिता के चलते पुलिस काफी मुस्तैदी से काम कर रही है। मंदसौर जिले की दलौदा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नाकेबंदी करते हुए एक ट्रक कंटेनर क्रमांक आरजे-14 जीएल-1819 को रोका गया। कंटेनर में रखे कार्टून पर दवाई का ब्रांड लगाया हुआ था।

मुखबिर ने बताया कि इन बक्सों में शराब भरी हुई है। एसपी अनुराग सुजानिया के मुताबिक 581 पेटियों में सवा पांच हजार बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। इसकी कीमत 60 लाख से ज्यादा है। बरामद ट्रक व शराब की कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। इस मामले में राजस्थान भीलवाड़ा निवासी शंभूसिंह पिता नानू सिंह राजपूत तथा रामप्रसाद पिता नानूराम खटीक को गिरफ्तार किया गया है।