Home » फिसलकर सूखे तालाब में गिरी बाइक, हैंडपंप मैकेनिक सहित दो की मौत
मध्यप्रदेश

फिसलकर सूखे तालाब में गिरी बाइक, हैंडपंप मैकेनिक सहित दो की मौत

मैहर। जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में हैंड पंप मैकेनिक समेत बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मैहर नादन देहात थाना अंतर्गत जरियारी गांव में बाइक के फिसल कर सूखे तालाब में गिर जाने से उस पर सवार रामजी उम्र 40 वर्ष निवासी जरियारी और कैलाश प्रसाद पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी जरियारी की मौत हो गई। रामजी हैंडपंप मैकेनिक था। कैलाश को साथ लेकर वह बाइक से कटिया की तरफ से आ रहा था। रास्ते में पहाड़ी के नीचे एक तालाब का निर्माण किया जा रहा है, जहां ठेकेदार की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। लोगों के आवागमन का जरिया उसी तालाब की मेढ़ है। रामजी भी अपनी बाइक वहीं से ले जा रहा था। उसकी बाइक स्लिप हो गई और बाइक समेत दोनों सवार लगभग 20 फुट नीचे जा गिरे। तालाब निर्माणाधीन था, लिहाजा उसमें पानी तो नहीं था, लेकिन पत्थर खूब पड़े थे। उन्हीं पत्थरों से दोनों टकरा गए। उन्हें अमर पाटन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है।