Home » दोस्ती का हाथ बढ़ाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

दोस्ती का हाथ बढ़ाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

सतना। एक युवक ने युवती से दोस्ती का हाथ बढ़ाया। धीरे-धीरे जान-पहचान बढ़ी तो युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने वीडियो भी बना डाला, फिर ब्लैकमेल कर 7 माह तक युवती के जिश्म से खेलता रहा। साथ ही पैसे भी ऐंठता रहा। आखिरकार युवक से परेशान युवती ने न्याय की गुहार थाने में लगाई। रिपोर्ट लिखाने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी अनुसार कोटर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में 22 वर्षीय विपिन पांडेय निवासी रीवा को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध लड़की की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नगदी भी बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रीवा में अपने मामा के घर में रहता था। तभी मोहल्ले में रहने वाली युवती से उसकी दोस्ती हो गई। उसने नजदीकियां बढ़ाई और लड़की से शादी का वादा कर उसे घुमाने-फिराने ले जाने लगा। इसी दौरान वह उसे घुमाने के बहाने अपने गांव ले आया जहां बोरघर में उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसके जरिये ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। ब्लैकमेल कर उसने युवती का एटीएम कार्ड भी अपने कब्जे में ले लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा। लगभग 7 माह तक युवती उसकी शिकार होती रही। इस बीच आरोपी ने लड़की से लगभग 70 हजार तक ले लिए। आखिरकार पीड़िता का सब्र बांध टूट गया और उसने कोटर थाना में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।

Search

Archives