बालाघाट। कोतवाली थानांतर्गत सतपुड़ा होटल के पीछे किराये के मकान में रहने वाली वृद्ध मां तथा उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। घर में घुसकर आरोपी ने भारी वस्तु से सिर पर हमला कर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्याकांड का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मृतिकाओं के हाथ में सोने के कंगन तथा अन्य जेवर और घर की चाबी बरामद हुई है। इससे स्पष्ट है कि वारदात को लूट के उद्देश्य से अंजाम नहीं दिया गया है। आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। इससे प्रतीत होता है कि आरोपी उनके परिचित का था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। वहीं पड़ोसियों से भी जानकारी ली जा रही है।