Home » देवर-भाभी मिलकर इस घटना को दे रहे थे अंजाम, पुलिस ने गुना से किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

देवर-भाभी मिलकर इस घटना को दे रहे थे अंजाम, पुलिस ने गुना से किया गिरफ्तार

उज्जैन । लखेरवाड़ा स्थित सोने-चांदी की दुकान से तीन दिन पहले दो बदमाश महिला-पुरूष ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने चेन चुराने वाले महिला-पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात 3 बजे दोनों को गुना से पकड़कर पुलिस उज्जैन ले आई है। उनके पास से चोरी गए सोने की तीनों चेन बरामद कर ली गई है।

पूछताछ में दोनों ने उज्जैन सहित तीन अन्य जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। ये दोनों आरोपी रिश्ते में देवर-भाभी हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को लखेरवाड़ी स्थित डीएस ज्वेलर्स के प्रमोद जैन ने दोपहर के समय सोने की तीन चेन चुराने शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के बारे में पुलिस को बताया था कि शुक्रवार दोपहर एक महिला व पुरुष बाइक से आए थे। इसी दौरान सोने की तीन चेनें चुरा लीं। दोनों बगैर कुछ खरीदी किए तत्काल दुकान से निकले और बगैर नंबर की बाइक से भाग निकले थे। शंका होने पर दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें दोनों चेन चुराते नजर आए थे। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

0 गुना से पकड़े गए महिला-पुरूष
खाराकुआं थाना उपनिरीक्षक लिवांश कुजुर ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के गुना में होने की खबर मिली थी। जिसके बाद दल उन्हें हिरासत में लेने के लिए टीम रवाना हुई थी। दोनों को वहां से हिरासत में लेने के बाद पुलिस दल बीती रात उज्जैन लौट आया।

पुलिस ने बताया कि घटना के उपरांत सीसीटीवी में नजर आ रहे आरोपी महिला-पुरुष के पति-पत्नी होने की शंका थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद पता चला कि दोनों रिश्ते में देवर-भाभी हैं। यह दोनों मूलतः धामपुर उत्तरप्रदेश के निवासी हैं।

आरोपी देवर का नाम साजिद पिता अहमद अली है और आरोपी महिला का नाम नशीन बानो है। इन दोनों को गुना से हिरासत में ले लिया गया था। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बगैर नंबर प्लेट की बाइक और तीनों सोने की चेन बरामद कर ली गई है।

0 कई चोरियों का हो सकता है खुलासा
पुलिस ने बताया कि आरोपी साजिद अली और उसकी भाभी नशीन बानो उज्जैन को उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने के अलावा इसके पहले गुना, ग्वालियर और के शिवपुरी में भी चोरी कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों को कोर्ट में पेशकर रिमांड मांगा जाएगा। इस तरह की और घटनाओं का खुलासा होने का अनुमान है। पुलिस के अनुसार इनकी निशानदेही पर कई चोरी की घटनाओं का पता चल सकता है।

Search

Archives