Home » नई नवेली भाभी को देवर ने दिया ऐसा गिफ्ट कि पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
देश मध्यप्रदेश

नई नवेली भाभी को देवर ने दिया ऐसा गिफ्ट कि पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

छतरपुर। एमपी के छतरपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के ग्राम कतरवारा में रहने वाले साहिल बंसल (21 वर्ष) के यहां हाल ही में बड़े भाई की शादी हुई थी। नवविवाहित भाभी पहली बार ससुराल आई तो देवर साहिल ने उसे कट्टा भेंट करते हुए फोटो खिंचवाई। फोटो में भाभी भी देवर के साथ कट्टे को सामने की ओर ताने नजर आ रही है। बाद में उसकी फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर डाल दी। बहुप्रसारित फोटो के आधार पर सिविल लाइन थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भी भेज दिया गया है।

Search

Archives