भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शामिल मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित हो गया है। यहां से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी अशोक भलावी का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
इसके बाद रिटर्निंग आफिसर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मतदान स्थगन संबंधी घोषणा का आदेश जारी किया। वहीं, मतदान का आगामी कार्यक्रम आयोग से दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद घोषित किया जाएगा। बैतूल से 14 किमी दूर ग्राम सोहागपुर निवासी अशोक भलावी को दोपहर सीने में दर्द होने पर स्वजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक मनीष लश्करे ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि रिटर्निंग आफिसर ने प्रत्याशी के निधन की सूचना दी है।