नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के विकासखंड में स्थित एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग मानसिक रूप से विक्षिप्त और और दिव्यांग है। घटना सामने आने के बाद गांव में लोगों में आक्रोश था। लोगों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया था। लोग हाथों में लाठी और डंडे लेकर लोग करीब दो घंटे तक हाईवे पर इकट्ठा हो गए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाला। आरोपित बड्डू ऊर्फ मदन आत्मज नर्मदा नाथ के अवैध कब्जा कर बने मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपित के अन्य मकानों को तोड़ने की मांग की। इस दौरान पिपरिया एसडीओपी कल्याणी बरकडे और तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव ने लोगों को समझाया कि आरोपित के मकान के अतिक्रमण को तोड़ दिया गया है। उसके स्वजन पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। काफी देर तक नाराज लोगों ने समझाइश के बाद हाईवे जाम खोल दिया। बनखेड़ी टीआई सुधाकर बारस्कर ने मंगलवार को आरोपी के घर के सामने डेरा जमा लिया था, लेकिन आरोपित फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गांव के एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी नाबालिग को गुटखा खिलाने का झांसा देकर खेत ले गया था। पीड़िता दिव्यांग और मानसिक विक्षिप्त है। वारदात के बाद नाबालिग की हालत बिगड़ गई थी, जिसे पिपरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी कल्याणी बरकडे ने बताया कि पीड़िता की हालत अभी ठीक है और आरोपित पर कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा रहा है। आरोपित पर दुष्कृत्य सहित पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सुधाकर बारस्कर, टीआई, बनखेड़ी ने कहा कि आरोपित पर कठोर कार्रवाई की गई है। उसके सभी अवैध अतिक्रमणों को तोड़ दिया गया है। ग्रामीण यदि कानून हाथ में लेते है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।