जबलपुर। रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से प्रदेश के विंध्य क्षेत्र स्थित रीवा के लिए चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में गोली चलने की घटना सामने आई है। दो दिन तक मामले को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन आला अधिकारियों को मामले की जानकारी लगने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात लगभग दो बजे जब ट्रेन सागर से पथरिया के रास्ते में थी तभी ए वन कोच में गोली की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए। एसी कोच में सफर कर रहे विंध्य क्षेत्र के एक कांग्रेस विधायक के गनमैन ने गोली चलाई थी, लेकिन गोली चलाने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी जेएस ठक्कर ने बताया कि जीआरपी रीवा को रीवांचल ट्रेन में गोली चलने की घटना का पता चला है। इस संबंध में थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना के बाद इस मामले को दबाने में जीआरपी व रेलवे के कुछ अधिकारी जुटे रहे। शनिवार सुबह ट्रेन जब रीवा स्टेशन के कोच मेंटीनेंस यार्ड में पहुंची तो सीएनडब्ल्यू विभाग के कर्मचारी ने कोच में 5 एमएम गोली के निशान देखे। इसके बाद मौके पर आरपीएफ का दल पहुंचा और इसकी जांच की।