बैतूल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छिंदवाड़ा से चुनावी ड्यूटी पूरी कर राजगढ़ लौट रहे पुलिस और होमगार्ड जवानों की बस शनिवार को बैतूल के बरेठा घाट के पास ट्रक से टकराकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 21 जवान घायल हो गए, जिनमें से नौ को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। शेष का इलाज शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, बरेठा घाट में अर्जुन गोंदी जोड़ की पुलिया के पास शनिवार तड़के करीब चार बजे जवानों को लेकर जा रही बस एमपी 13 पी 2233 ट्रक से टक्कर के बाद घाट में पलट गई। सूचना पर शाहपुर, कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शाहपुर और बैतूल के अस्पताल लाया गया। घायल जवानों ने बताया कि रात एक बजे बस छिंदवाड़ा से राजगढ़ के लिए निकली थी।
रास्ते में अचानक तेज आवाज आई और बस पलट गई। घायलों में नरेंद्र सिंह, सज्जन सिंह, राहुल सोलंकी, रमेश, देवेंद्र वर्मा, अखिलेश बनवारी, मनोहर लाल, मुकेश, माधव सिंह, पर्वत सिंह, नारायण सिंह, असलम, दिनेश, राम सिंह, रामबाबू ,इंद्रपाल, भगवान सिंह, केलाराम, आसिफ अली, राहुल वर्मा, अखिलेश, दिनेश और अन्य शामिल हैं। 19 अप्रैल लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुए, वहीं देश में कुल 102 सीटों पर मतदान हुआ। मध्य प्रदेश में पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।