Home » अनार जलाने के दौरान हादसा : जलने से कारोबारी के इकलौती बेटी की मौत
मध्यप्रदेश

अनार जलाने के दौरान हादसा : जलने से कारोबारी के इकलौती बेटी की मौत

इंदौर। अनार जलाने के दौरान कारोबारी की इकलौती बेटी की मौत जल जाने से हो गई है। कनाड़िया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आलोक नगर में रहने वाली जायना पिता हयात खान बीती 25 तारीख की शाम को घर के बाहर अनार जला रही थी।

बताया जा रहा है कि जलने के बाद अनार तिरछा हुआ और जायना के कपड़ों में आग लग गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जायना 12वीं कक्षा की छात्रा थी। वह परिवार की इकलौती बेटी थी। घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।

बरतें सावधानी – प्रशासन ने जनता को जागरूक करने के लिए कई तरह की अपील जारी की है। इसमें कहा गया है कि फटाखे जलाते वक्त सावधानी बरतें। इस तरह के कपड़े नहीं पहनें जो दूर से ही आग पकड़ लेते हैं। बड़ों के साथ ही फटाखे जलाएं। फटाखे जलाते समय आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ भी न हो, इस बात का भी विशेष ध्यान रखें।