Home » मंदिर का ताला तोड़कर चोरी : सोने के 15 मंगल सूत्र, चांदी की मुकुट सहित चोरों ने लाखों का माल किया पार
मध्यप्रदेश

मंदिर का ताला तोड़कर चोरी : सोने के 15 मंगल सूत्र, चांदी की मुकुट सहित चोरों ने लाखों का माल किया पार

सागर । खिमलासा में स्थित प्राचीन बीजासेन माता मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी लगते ही खिमलासा के स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद जब सभी लोगों ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो देवी प्रतिमा सहित अन्य प्रतिमाओं के सोने के दो मुकुट, बंद गले के तीन हार, सोने के 15 मंगल सूत्र, कान की एक झुमकी, एक मुकुट चांदी की बिछिया करीब 50 नग, चांदी की पांच पायल, नगदी करीब 40 हजार रुपए सहित कुल करीब 4 लाख रुपए की चोरी की गई है। इस प्राचीन सिद्ध मंदिर में चोरी की सूचना पर खिमलासा कस्बे में रहवासियों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने पुलिस से चोरी की इस घटना में शामिल चोरों को पकड़ने की मांग की है।

खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सागर से डॉग स्क्वॉड की टीम को भी बुलाया गया है।

Search

Archives