अनूपपुर । जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत ग्राम पयारी नंबर 2 में सड़क हादसे में आठ साल के अनुराग प्रजापति की मौत हो गई थी। हादसे के बाद परिजनों समेत अन्य लोगों ने सड़क जाम करते हुए मांगों को लेकर हंगामा किया था।
अब इस मामले में पुलिस ने 20 नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। बताया गया कि घटना के पश्चात सुबह लगभग 7:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक मुख्य मार्ग पर जाम लगाने की वजह से आमजन को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिस कारण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने अरविंद मिश्रा उर्फ महाकाल निवासी वार्ड नंबर 9 भालूमाडा, पदुम निवासी मझौली, सुरेंद्र केवट, राजा गुप्ता पिता राम मनोज गुप्ता निवासी पयारी, दिलीप कुमार दुबे, मथुरा यादव, गुड्डू चौहान, उदित नारायण मिश्रा, संतोष जोशी, गोविंद पांडे, नोखेलाल गुप्ता, शिवभान सिंह, जमुना केवट, पाल सिंह, रफी अहमद, अंकुश गुप्ता ,पंकज तिवारी, चंदन मिश्रा, गोविंद केवट ,राजेंद्र केवट, सूरज पनिका समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ धारा 191( 2),126(2),190,324(4) बीएनएस का अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। आरोपियों के द्वारा दुर्घटना करने वाले वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 6073 में भी तोड़फोड़ करते हुए उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।