Home » हज यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी, शिकायत पर मामला दर्ज
मध्यप्रदेश

हज यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी, शिकायत पर मामला दर्ज

अनूपपुर जिले में हज यात्रा करने के नाम पर बिजुरी निवासी दंपति से 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत बिजुरी थाने में दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले के संबंध में बताया गया कि बिजुरी निवासी सकीर अहमद पिता इशहाक निवासी वार्ड क्रमांक 10 बिजुरी ने बताया कि पत्नी कुरैशा बेगम के साथ हज यात्रा पर जाना चाहता था। इसके लिए उन्होंने अलफलाह टूर एंड ट्रैवल्स एंड हज उमराह टूर के प्रोपराइटर सैयद तनवीर उल्लाह निवासी याकूब पटेल चौक अकोट जिला अकोला महाराष्ट्र से फोन पर संपर्क करते हुए हज यात्रा के लिए 12 लाख रुपए स्वयं तथा पत्नी के लिए दिए गए।

इसके बाद 8 जून को हज यात्रा के लिए मुंबई से प्लेन से यात्रा का समय बतलाया गया, जिसके अनुसार वे मुंबई पहुंचे। जहां पहुंचने पर 2 दिन तक प्लेन कैंसिल होने की बात कह कर उन्हें घुमाया गया और उन्हीं की तरह छत्तीसगढ़ के यात्री भी उन्हें मिले, जिनके साथ भी टूर ट्रेवल्स के संचालक के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए रुपए लेने के बाद उन्हें लगातार झूठ बोला जा रहा था। इससे परेशान होकर वे अपने घर लौट आए। जहां फोन पर अलफलाह टूर एंड ट्रैवल्स एंड हज उमराह टूर के प्रोपराइटर सैयद तनवीर उल्लाह से बात करने पर उसके द्वारा रुपए वापस करने की बात कही गई। इसके कुछ दिनों के बाद उसके द्वारा 6 लाख रुपए के दो चेक भेजे गए, जिसे भुगतान के लिए लगाए जाने पर बैंक द्वारा चेक को बाउंस कर दिया गया। मामले में शकीर अहमद की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 406, 409 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।