Home » महंगे नशे के शौक को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

महंगे नशे के शौक को पूरा करने के लिए चेन स्नेचिंग, आरोपी गिरफ्तार

सीहोर । शहर के व्यस्ततम कहलाने वाले इंग्लिशपुरा मार्ग से एक 65 साल की महिला के गले से अज्ञात चोर सोने की चेन खींच ले गया था। पांच दिन पुराने इस मामले में पुलिस ने आखिरकार चोर को बैरागढ़ बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महंगे नशे के सुख के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था।

थाना कोतवाली अंतर्गत 16 नवंबर को शहर के व्यस्ततम कहलाने वाले इंग्लिशपुरा मार्ग पर स्थित जैन बुक डिपो के पास से एक 65 साल की महिला के गले से चेन खींच ले गए थे। दोपहर दो बजे के करीब हुई इस वारदात से सभी हक्के-बक्के रह गए थे। महिला के मदद के लिए पुकार लगाने के बाद भी अज्ञात चोर हाथ नहीं आ सके थे। दिनदहाड़े चेन खींचने की वारदात से व्यस्ततम कहलाने वाले इंग्लिशपुरा मार्ग पर सनसनी फैल गई थी।

इसके बाद महिला फरियादिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दोपहर करीब दो बजे इंग्लिशपुरा में हनुमान मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रही थी। तभी जैन बुक डिपो के सामने मेन रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फरियादिया के गले में से सोने की चेन वजनी डेढ़ तोला छीनकर भाग गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर धारा-392 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक विकास खिचीं के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी एवं लूटी हुई सोने की चेन की पतासाजी हेतु दो टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा आरोपी अज्ञात की तलाश हेतु लगातार सीसीटीवी फुटेज देखी और तकनीकी मदद ली जा रही थी।

इसी क्रम में मुखबिर द्वारा आरोपी के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर बैरागढ़ बाइपास के पास से आरोपी तरूण उर्फ अमन शर्मा 19 साल निवासी अम्बेडकर पार्क के पास गंज सीहोर को पकड़ा गया। आरोपी तरूण उर्फ अमन शर्मा से पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही महंगे नशे के शौक को पूरा करने के लिये लूट की वारदात करना बताया। आरोपी तरुण शर्मा के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन जब्त कर आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।