इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही गुना निवासी युवती के माता-पिता से फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 30 हज़ार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। वारदात के बारे में पता लगने पर नगर पालिका में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ितों के साथ गुना एसपी से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन सौंपा।
ठगी का खुलासा तब हुआ जब नरहरि भार्गव की बेटी ने अपनी मां को फोन किया। बेटी ने बताया कि वह अपने हॉस्टल में है और पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बाद नरहरि भार्गव नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता शेखर वशिष्ट के साथ गुना एसपी संजीव कुमार सिंह के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देकर क्राइम ब्रांच के नाम पर फर्जी फोन करने वाले आरोपी को पड़कने की मांग की। एसपी संजीव कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है।