Home » तीन दिनी ‘आत्मनिर्भर पंचायत’ कांफ्रेंस मंगलवार से, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
मध्यप्रदेश

तीन दिनी ‘आत्मनिर्भर पंचायत’ कांफ्रेंस मंगलवार से, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

भोपाल। आत्मनिर्भर पंचायत, समृद्ध मध्य प्रदेश” के विषय को लेकर 23 से 25 जुलाई तक कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन हॉल भोपाल में मंगलवार से तीन दिवसीय कांफ्रेंस होगी। इसकी जानकारी पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि पहली बार जिला पंचायत तथा जनपद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सीईओ उद्घाटन सत्र से ही उपस्थित रहेंगे। कांफ्रेंस का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इसके उदघाटन सत्र में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विजय शाह, संपतियां उइके, एंदल सिंह कंसाना और स्वतंत्र प्रभार मंत्री लखन पटेल उपस्थित होंगे।

पटेल ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में जर्मन संस्था जीआईजेड जिसका भारत सरकार से समन्वय है और पंचायती राज से जुड़े कार्यों को संपादित करती है, वह भी अपने कार्यों को प्रदर्शित करेगी। दूसरे दिन जनपद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पूरे दिन उपस्थित रहेंगे तथा उद्घाटन सत्र में जिन मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था, उनके रिपोर्ट्स को सभी के बीच में रखा जाएगा। तीसरे दिन  जिला पंचायत सदस्य भी कांफ्रेंस में उपस्थित रहेंगे तथा इस दिन कांफ्रेंस का समापन भी होगा।

Search

Archives