Home » निर्वाचन कार्य में लापरवाही : कलेक्टर ने एक कर्मचारी को किया निलंबित
मध्यप्रदेश

निर्वाचन कार्य में लापरवाही : कलेक्टर ने एक कर्मचारी को किया निलंबित

सीहोर। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर ने एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने आष्टा जनपद अंतर्गत प्राथमिक शाला गादिया के शिक्षक धनलाल कलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन काल में कलम का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय सीहोर रहेगा।

उल्लेखनीय है कि आष्टा विधानसभा की मतदान सामग्री वितरण के दौरान मतदान दल क्रमांक-529 में नियुक्त पीठासीन अधिकारी धनलाल कलम प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला गदिया को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उपस्थित होने के कारण दल रवाना नहीं किया जा सका। इस कारण रिटर्निग ऑफिसर-157 आष्टा के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबन कार्रवाई करते हुए मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय सीहोर किया है।