Home » सेप्टिक टैंक में 4 दोस्तों की लाश बरामद, एक जनवरी से थे लापता
मध्यप्रदेश

सेप्टिक टैंक में 4 दोस्तों की लाश बरामद, एक जनवरी से थे लापता

मध्यप्रदेश/ सिंगरौली। सिंगरौली में एक घर के पीछे सेप्टिक टैंक से 4 लाशें बरामद हुई है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने युवकों के गायब होने की रिपोर्ट लिखाई थी।  परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाए जाने के बाद पुलिस युवकों की तलाश कर रही थी, इसी बीच तेज दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस मौके पर पहुंची और सेप्टिक टैंक को खुलवाया। यहां से चार लाशें बरामद हुई।

पुलिस को आशंका है कि हत्या कर लाश को सेप्टिक टैंक में डाला गया है। घटना सिंगरौली जिले के बड़ोखर गांव में हुई है, जहां हरिप्रसाद प्रजापति का मकान स्थित है। पुलिस के अनुसार मृतकों में सुरेश प्रजापति और करण नाम के दो लोग शामिल हैं। बाकी दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सुरेश की मां का कहना है कि बेटा 1 जनवरी को सुबह 3 दोस्तों के साथ घर से निकला था और उसने कहा था कि वह दो-तीन घंटे में वापस आ जाएगा। पुलिस को हत्या की आशंका है। गौरतलब है कि घटनास्थल के पास एक झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर की कार जेएच 24-के 3393 भी बरामद हुई है।

बताया जा रहा है कि चारों युवक दोस्त थे और नए साल के मौके पर एक जनवरी को पार्टी मनाने के लिए अपने घर से निकले थे। फिलहाल, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में पुलिस एक दंपती को पूछताछ के लिए थाने लाई है।

Search

Archives