शिवपुरी। खनियाधाना थानांतर्गत ग्राम मुहारीकलां से शुक्रवार की रात को गायब हुई नाबालिग की लाश गांव के बाहर एक कुएं में मिली है। बालिका की लाश मछलियों ने खा ली। मृतिका के परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का संदेह जताया है। पुलिस मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि नाबालिग की हत्या की गई या फिर उसने आत्महत्या की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मुहारीकलां निवासी 15 वर्षीय बालिका अंजली पाल 5 अप्रैल की रात अपने घर पर सो रही थी। 6 अप्रैल की सुबह जब स्वजन जागे तो अंजली घर पर नहीं मिली। उन्होंने उसकी तलाश की, लेकिन अंजली का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इसी क्रम में 7 अप्रैल की शाम उसकी लाश गांव के दूर करनजू लोधी के खेत में बने कुएं में मिली है। पुलिस ने देर शाम बालिका का शव कुएं से बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिया है। बालिका की हत्या कर लाश कुएं में फेंकी गई है या फिर उसने खुद कुएं में कूंद कर आत्महत्या की है। इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। इसी के बाद मामले का भी खुलासा हो पाएगा।
परिजनों ने बताया कि गांव के सौरभ सेन और उसके दोस्त के रोहित केवट के संपर्क में थी। दोनों के साथ उसकी फोन पर घंटों तक बात होती थी। मृतिका के स्वजनों के अनुसार इसी के आधार पर जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला है कि बालिका 5 अप्रैल की रात 3 बजे घर से निकल कर सौरभ सेन के घर गई थी। मृतिका के स्वजनों की मानें तो सौरभ सेन ने खुद स्वीकार किया है कि मृतिका रात 3 बजे उसके पास आई थी और यहां करीब एक घंटे रूकने के बाद वह चली गई। मृतिका के स्वजनों का मानना है कि सौरभ सेन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी बेटी ने कुएं में कूंदकर आत्महत्या कर ली या फिर सौरभ और रोहित ने मिलकर उसकी हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया।
हत्या कर लाश कुएं में फेंके जाने का संदेह
अगर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो मृतिका की मौत का कारण पानी में डूबने के कारण न होकर दम घुटने के कारण सामने आ रहा है। ऐेसे में प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर कुएं में लाश फेंकने का सामने आ रहा है। ऐसे में यह मामला आनर किलिंग या फिर प्रेम में हत्या का भी हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि बालिका की लाश को कुएं में इसलिए फेंका गया होगा या फिर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो।
-हम पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बालिका के साथ क्या हुआ है। उसने आत्महत्या की है या फिर हत्या कर उसकी लाश कुएं में फेंकी गई है। इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत शर्मा, एडीओपी पिछोर