Home » कुएं में मिला ग्रामीण का शव, क्षेत्र में सनसनी
मध्यप्रदेश

कुएं में मिला ग्रामीण का शव, क्षेत्र में सनसनी

धार, गुजरी। एक युवक का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कछवानीया का है। मजरा दुकानपुरा में शासकीय स्कूल के पास स्थित कुएं में लगभग 40 वर्षीय युवक का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान दिनेश निवासी ग्राम कछवानीया के दुकानपुरा थाना धामनोद के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि दिनेश शनिवार को घर से रात्रि करीब आठ बजे से गायब था। सोमवार दोपहर को कुछ ग्रामीणों ने दिनेश का शव कुएं में देखा। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई दशरथ ने बताया कि दिनेश शनिवार को मजदूरी के लिए निकला था। इसके बाद वह शाम को घर नहीं आया। दिनेश शराब पीता था व घर पर भी अकेला रहता था। ग्रामीणों ने दिनेश का शव देखकर धामनोद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर मर्ग कायम किया है। शव को पीएम के लिए  भेजा गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Search

Archives