Home » पटरी से उत्तरी गीतांजलि एक्सप्रेस, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप
देश मध्यप्रदेश

पटरी से उत्तरी गीतांजलि एक्सप्रेस, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

खजुराहो। खजुराहो से कुरुक्षेत्र तक जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई। घटना खजुराहो रेलवे स्टेशन की है, जहां गीतांजलि एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी पटरी से उतरी है। जानकारी के अनुसार ट्रेन को यार्ड से प्लेटफार्म पर लगाते समय स्लीपर बोगी ै2 ट्रैक से उतर गई। घटना शाम 6ः05 बजे की है। ट्रेन खजुराहो से 6ः35 बजे रवाना होती है। रेलवे झांसी के पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि बोगी को वापस ट्रैक पर लाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है।

Search

Archives