Home » बंद पड़ी प्राथमिक शाला की दीवार ढहने से दिव्यांग की मौत
मध्यप्रदेश

बंद पड़ी प्राथमिक शाला की दीवार ढहने से दिव्यांग की मौत

मध्यप्रदेश / सतना।  कोटर थाना अंतर्गत इटौरा गांव में कई साल से बंद पड़ी प्राथमिक शाला की दीवार गिरने से एक दिव्यांग युवक घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय अतुल सिंह पिता अशोक सिंह बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे शासकीय प्राथमिक शाला की दीवार के पास लगे हैंडपंप से पानी पी रहा था। उसका एक साथी सागर दाहिया (14) हैंडपंप चला रहा था। इस दौरान कई साल से बंद पड़ी स्कूल की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर अतुल को बाहर निकाला गया और फिर निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अतुल की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप – ग्रामीणों के मुताबिक प्राथमिक शाला की बिल्डिंग सहित उसकी बाउंड्री काफी जर्जर हालत में थी। इसके बारे में शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को पहले भी सूचना दी जा चुकी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी लापरवाही के चलते दीवार गिर गई और दिव्यांग बालक की जान चली गई।

Search

Archives