छतरपुर । पीने के लिए कुएं से पानी भरने पर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पानी न भरने की हिदायत दी और नहीं मानी तो कुएं पर ही कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक ही परिवार के तीन लोग (महिला-पुरुष) घायल हुए हैं। गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम ढिलापुर में बुधवार को एक युवक ने पानी भरने के लिए जैसे ही मोटर पंप चलाया। वैसे ही परिवार के कुछ लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।