Home » कांग्रेस को डबल झटका : पूर्व मंत्री व छह बार के विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी किया ज्वाइन, इसने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ
मध्यप्रदेश

कांग्रेस को डबल झटका : पूर्व मंत्री व छह बार के विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी किया ज्वाइन, इसने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ

एमपी में कांग्रेस को डबल झटका लगा है। कांग्रेस में चल रही भगदड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच दल बदल का खेल जारी है। लगातार कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं

मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में चुनावी सभा करने पहुंचे। वहीं, श्योपुर के विजयपुर से कांग्रेस विधायक व पार्टी के कद्दावर नेता रामनिवास रावत ने पार्टी छोड़ दी। रामनिवास रावत सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि रावत को मध्यप्रदेश सरकार में लोकसभा चुनाव के बाद मंत्री पद से नवाजा जा सकता है।

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचे थे। जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं, उनके साथ मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ा है और बीजेपी का दामन थामा है।
पूर्व मंत्री और छह बार के विधायक हैं रामनिवास रावत

रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में वे 6वीं बार विधायक चुने गए हैं। इस बार उन्होंने बीजेपी के पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा को हराया था। इसके अलावा रामनिवास रावत मुरैना सीट से दो बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। रामनिवास रावत कांग्रेस में अहम पदों पर भी रह चुके हैं। वहीं, दिग्विजय सरकार में मंत्री भी थे। जबकि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें मोहन सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा शारदा सोलंकी मुरैना से कांग्रेस महापौर चुनी गईं थीं।