शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना क्षेत्र में एक दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड में छोटे बेटे ने अपनी 110 साल की मां और अपने बड़े भाई की फावड़े से हत्या कर दी। हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। हत्याकांड की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मायापुर थाना सीमा में आने वाले गांव रामपुर में निवास करने वाले राज बंधु सिख का बीती रात अपनी मां दिलीप कौर और अपने बड़े भाई दर्शन सिख 70 साल से किसी बात पर विवाद हो गया था। रात में यह विवाद किसी तरह शांत हो गया था। इसके बाद सोमवार सुबह 7 बजे फिर विवाद होने लगा।
विवाद जमीन को लेकर बताया जा रहा है। इस विवाद में राज बंधु 50 साल विवाद के दौरान इतना उग्र हो गया कि उसने घर में रखे फावडे से अपनी बूढी मां दिलीप कौर को मार डाला। मां को बचाने के लिए राज बंधु का बड़ा भाई दर्शन सिख आया तो राज बंधु सिख ने उसके भी सिर पर भी फावड़ा मार दिया, इस घटना के बाद राज बंधु घटनास्थल से फरार हो गया। इनके पिता लाभ सिंह की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी।
फॉर्म हाउस पर पड़ी थी लाश – राज बंधु सिख अपने परिवार के साथ अपने फॉर्म हाउस पर ही निवास करता था। आज सुबह जब पास के लोग राज बंधु के घर पर पहुंचे तो वहां घर के पास दर्शन सिख और उसकी मां की लाश पड़ी हुई थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची मायापुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।