शिवपुरी। जिले के खोड़ स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर डॉ. अनुराग तिवारी को मरीजों के साथ मारपीट के मामले में निलंबित कर दिया गया है। एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद कुछ मरीज अपना इलाज कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। इन तीन घायलों के साथ डॉ अनुराग तिवारी ने मारपीट की थी और इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें डॉ अनुराग तिवारी मरीजों के साथ मारपीट कर रहे हैं।
मारपीट के इस मामले को लेकर भीम आर्मी ने भी खोड पुलिस चौकी पहुंचकर ज्ञापन दिया था और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने संबंधित डॉक्टर पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अब संबंधित डॉक्टर को विभाग ने निलंबित कर दिया है और क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य केंद्र सेवाएं ग्वालियर में उनको अटैच किया गया है।