Home » मवेशी को बचाने के चक्कर में हादसा : नदी में गिरी मूंगफली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दबने से चालक गंभीर
मध्यप्रदेश

मवेशी को बचाने के चक्कर में हादसा : नदी में गिरी मूंगफली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दबने से चालक गंभीर

दमोह। सोमवार दोपहर दमोह-छतरपुर हाईवे पर बटियागढ़ की जुड़ी नदी में एक मूंगफली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर में दबे चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसा मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ।

बटियागढ़ ब्लॉक के घनश्यामपुरा गांव निवासी राकेश जैन के ट्रैक्टर में मूंगफली के बोरे लादे गए थे। चालक फीरोज पिता गुड्डा खान (28 वर्ष, निवासी घनश्यामपुरा) ट्रैक्टर लेकर बटियागढ़ से घनश्यामपुरा जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर जुड़ी नदी के पुल पर पहुंची, अचानक एक मवेशी दौड़कर सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया, जबकि ट्राली पुल पर ही खड़ी रह गई।

हादसे में ट्रैक्टर चालक फीरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बटियागढ़ ले गए, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल पर रेलिंग लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Search

Archives