मध्य प्रदेश/मंदसौर। गरोठ के आक्या कुंवरपद गांव के पूर्व सरपंच के घर में चल रही ड्रग फैक्ट्री को नारकोटिक्स विभाग ने पकड़ा है। यहां से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की सिंथेटिक ड्रग्स बरामद की गई है। हालांकि, पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, वह मौके से फरार हो गया।
दरअसल, नारकोटिक्स विंग ने नीमच में बाइक सवार बाल सिंह और कमलेश से ड्रग जब्त की थी। पूछताछ में यहां चल रही फैक्ट्री की जानकारी दी थी, जिसके बाद नारकोटिक्स विंग ने यह कार्रवाई की। इस बात की भनक पूर्व सरपंच दिनेश मोहले को लग गई थी, लिहाजा पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और फरार पूर्व सरपंच की तलाश कर रही है।