इंदौर। इंदौर के एक एसआई का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नशे में धुत एक एसआई चौराहे पर कार खड़ी कर उसकी की आड़ में पेशाब करता नजर आ रहा है। वीडियो पलासिया चौराहा का बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने एसआई को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा सब इंस्पेटर के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। ये वीडियो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, एसआई प्रहलाद खंडाते वर्तमान में एमआईजी थाना में पदस्थ हैं। ट्रैफिक होने के बावजूद एसआई ने अपनी कार को रोका और कार पर ही पेशाब करने लगा। वहां मौजूद लोगो ने एसआई का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से उन्होंने मुंह छुपाना शुरू कर दिया। कार का नंबर प्लेट भी टूटा था। इस घटना को लेकर डीसीपी ने कहा कि एसआई की वजह से विभाग की छवि धूमिल हुई है। तत्काल प्रभाव से एसआई को निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले की जांच परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र रावत को जांच सौंपी गई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सबसे साफ शहरों में से एक है। वहां, पर इस प्रकार की गंदी हरकत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि जब पुलिस ही इस प्रकार की अनुशासनहीनता करेगी तो शहर की स्वच्छता और छवि दोनों पर धब्बा है। नगरीय सीमा में शनिवार रात काम्बिंग गश्त की गई। रात तीन बजे तक ये कार्रवाई चली। इस दौरान 1205 आपराधिक तत्वों की जांच की गई। पुलिस ने कुल 586 के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा कार्रवाई नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ हुई है। पुलिस ने 212 दो व चारपहिया वाहन जब्त किए है। उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह सप्ताह के सभी शनिवार को कॉम्बिंग गश्त करवाते हैं। शनिवार को भी चारों जोन के डीसीपी अपने-अपने थाने का बल मैदान में उतारा। इस दौरान पुलिस ने चौराहों पर बैरिकेडिंग कर चालकों की ब्रिथ एनलाइजर से चेकिंग की।