Home » चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में मिला 20 लाख कैश, दस्तावेज पेश करने के लिए डॉक्टर ने मांगा समय
मध्यप्रदेश

चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में मिला 20 लाख कैश, दस्तावेज पेश करने के लिए डॉक्टर ने मांगा समय

छिंदवाड़ा। शनिवार को कुंडीपुरा पुलिस ने राजाखोह चेक पोस्ट पर कार्रवाई की। थाना कुंडीपुरा के राजाखोह SST चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार क्रमांक MP-07 CG-2653 के चालक डॉ संजीव मुखारिया पिता स्वर्गीय महेंद्र कुमार मुखारिया 59 साल निवासी सदर बाजार सागर मध्यप्रदेश की कार में रखे बैग को चेक किया। इसमें रखे नकदी 20 लाख रुपये मिले।

मौके पर SST टीम के अधिकरी पीएन राव द्वारा आयकर अधिकारी एचएल दांडेकर को सूचित किया गया, जो मौके पर पहुंचकर इस राशि को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि सागर के डॉक्टर इस नकद राशि को वर्धा किसी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के काम के लिए लेकर जा रहे थे।
फिलहाल, उनके द्वारा दस्तावेज पेश करने के लिए वक्त मांगा गया है। वहीं, फिलहाल राशि को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में SST प्रभारी पंचायत समन्वय अधिकारी  पीएन राव, थाना प्रभारी कुंडीपुरा महेन्द्र शाक्य, उप निरीक्षक मुकेश दुबे, पंकज राय, अविनाश पारधी, प्रधान आरक्षक संतोष बघेल और रूप सिंह भलावी सहित संयुक्त अन्य टीम की भूमिका रही।

Search

Archives