भोपाल । सौरभ शर्मा के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक नया बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और सहयोगियों के ठिकानों से 23 करोड़ की नगदी जब्त की गई है। मंगलवार को ईडी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर सर्च में 23 करोड़ रुपए नगदी बरामद कर जब्त की गई।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से जारी नए बयान में बताया गया है कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर पीएमएलए एक्ट के तहत सर्च की गई। इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। वहीं, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर करोड़ रुपए से अधिक की एफडी के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर बैँक खातों में चार करोड़ रुपए का बैंक बैंलेस और 50 लाख रुपए की अंचल संपत्ति के दस्तावेज मिले। इसके अलावा 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई।
बता दें कि राज्य की लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 87 लाख नगद जब्त किए थे। अब ईडी द्वारा 23 करोड़ रूपए नगद बरामद होने के बाद सौरभ शर्मा के पास से कुल बरामद कैश की कीमत बढ़कर 25 करोड़ 87 लाख रूपए हो गई है।
दूसरी तरफ भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल से बरामद सौरभ के सहयोगी चेतन गौड़ की कार से 10 करोड़ कैश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया था। हालांकि इस कैश का लिंक फिलहाल जांच एजेंसियों ने अब तक सौरभ शर्मा से नहीं जोड़ा है। फिलहाल सौरभ फरार है।