विदिशा। मध्य प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश के बाद भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। विदिशा जिले में एक बार फिर मासूम के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है। यहां ढाई साल की बच्ची 20 फुल गहरे बोरवेल में गिर गई है। सूचना मिलने के बाद बच्ची को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिया गया है। घटना सिरोंज से पथरिया गांव की बताई जा रही है। बच्ची का नाम अस्मिता बताया जा रहा है। बता दें पिछले माह सीएम शिवराज ने बोरवेल बंद करने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं आरोपी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की बात भी कही थी।
सरकार के आदेशों का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। लोग बोरवेल खुदवाने के बाद उसे खुला ही छोड़ रहे है। जिसकी वजह से कई मासूम अपनी जान तो गंवा चुके है। इससे पहले सीहोर में बीते दिनों 3 साल की मासूम सृष्टि गिर गई थी। 55 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकली सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई थी, वही एक बार फिर मासूम के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है।