Home » मुस्लिम युवक से निकाह करने की दी बेटी को सजा, पिता ने थाने में ही ओढ़ा दिया कफन और माला
मध्यप्रदेश

मुस्लिम युवक से निकाह करने की दी बेटी को सजा, पिता ने थाने में ही ओढ़ा दिया कफन और माला

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक से निकाह करने पर पिता को इतना गुस्सा आया कि उसने थाने में ही अपनी बेटी को कफन ओढ़कर फूलों की माला पहना दी। पिता ने अपनी बेटी को हमेशा के लिए मरा हुआ समझने की बात तक कह दी। वहीं अब इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस थाने में हुए इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी परिजन ने अपने मोबाइल से बना लिया, और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए 3 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच करने के आदेश दिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाने के अंतर्गत घटित हुआ, जहां थाना क्षेत्र के कयामपुर गांव में रहने वाली हिंदू लड़की ने डेढ़ साल पहले मुस्लिम युवक के साथ घर से भागकर निकाह कर लिया था। वहीं अब युवती ने निकाह करने के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया है। उधर, युवती के पिता ने थाने में अपने बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की तलाश में पता चला की युवती निकाह करने के बाद अपने पति के साथ मुंबई रहने चले गई है। वहीं इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को दी। इसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने पहुंचकर लड़की को कफन और माला पहना दी।

जानकारी के मुताबिक परिजनों की शिकायत के आधार पर युवती को बयान दर्ज कराने के लिए थाने में बुलाया गया था, जहां युवती के साथ उसके परिजन भी पहुंच गए, और युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समझाने के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो युवती के पिता ने युवती के सिर पर कफन ओढ़ा दिया, और माला पहना दी। वहीं युवती के परिजनों के साथ आए कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें युवती के पिता और अन्य परिजन युवती को जिंदा होने के बाद भी मृत कहते नजर आ रहे हैं।