Home » महिला शिक्षक ने युवक पर किया चाकू से जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज
मध्यप्रदेश

महिला शिक्षक ने युवक पर किया चाकू से जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज

मध्यप्रदेश । खरगोन जिले में एक शासकीय महिला शिक्षक फिलहाल विवादों में है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया है जिससे युवक घायल हो गया है। वहीं, घायल युवक की शिकायत पर महिला शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है और महिला शिक्षिका ने भी अपना पक्ष रखा है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला खरगोन जिले के मोतीपुरा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। जहां एक महिला शिक्षिका पदस्थ है। वाहन पार्किंग की बात को लेकर महिला शिक्षिका भारती मालवीय द्वारा प्रताप नामक युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल  को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

वहीं, पूरे मामले में शिक्षिका का कहना है कि प्रताप आए दिन स्कूल में आकर अश्लील भाषा का प्रयोग करता था। घटना वाले दिन भी मेरी गाड़ी के पास आकर मुझसे अपशब्द कहने लगा, उस समय मेरे पास फल काटने का चाकू था, मैं उसे हटाने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक मेरे ऊपर आ गया, जिससे उसे चाकू लग गया। मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि किन परिस्थितियों में घटना घटित हुई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Search

Archives