Home » टायर गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, अस्पताल व एक अन्य दुकान भी आया चपेट में
मध्यप्रदेश

टायर गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक, अस्पताल व एक अन्य दुकान भी आया चपेट में

मध्यप्रदेश/अशोकनगर। टायर गोदाम में आग लग जाने से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ है, वहीं आग की चपेट में एक प्राइवेट अस्पताल व अन्य दुकान भी आए। घटना मध्यप्रदेश के अशोकनगर की है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम बाईपास स्थित आनंद टायर की दुकान संचालक के गोदाम में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि तीन मंजिला बिल्डिंग के साथ पास से लगी प्राइवेट हॉस्पिटल व एक अन्य दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छह से अधिक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। काफी सामान जलकर खाक हो चुका था।

0 अस्पताल में भगदड़
जैसे ही प्राइवेट अस्पताल के पास बनी टायर की दुकान में आग लगने की जानकारी लगी तो अस्पताल के अंदर मरीजो में भगदड़ मच गई और तुरंत प्राइवेट अस्पताल के अंदर भर्ती मरीजों को बाहर किया गया। ऐसे में यदि देर हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

0 शहर के अंदर भरा काला धुआं
आगजनी को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। इसके कारण बाईपास मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। इस दौरान पुलिस तमाशबिन भीड़ को भगाने के लिए प्रयास करती रही, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। साथ ही बिल्डिंग के अंदर जल रहे टायरों के काले धुएं की वजह से पूरे शहर में काला धुआं भर गया। ऐसे में शहर की सड़कों पर लोगों को वाहन चलाना मुश्किल हो गया।