Home » जयारोग्य हॉस्पिटल ग्रुप के KRH यूनिट में लगी आग, AC ब्लास्ट होने से हुआ हादसा, खिड़की तोड़कर मरीजों को निकाला गया बाहर
मध्यप्रदेश

जयारोग्य हॉस्पिटल ग्रुप के KRH यूनिट में लगी आग, AC ब्लास्ट होने से हुआ हादसा, खिड़की तोड़कर मरीजों को निकाला गया बाहर

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल ग्रुप के कमलाराजा अस्पताल ( KRH) में देर रात अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 1 बजे लेबर रूम के गाइनोकॉलजी आईसीयू में हुई, जहां एयर कंडीशनर (AC) में शार्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट हुआ। इसके बाद देखते ही देखते आग फैल गई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। आईसीयू और आसपास के वार्डों में कुल 22 मरीज भर्ती थे, जबकि लेबर रूम में करीब 100 और पीडियाट्रिक्स वार्ड में 50 मरीज मौजूद थे।

हादसे के बाद सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में शिफ्ट किया गया। आग लगने की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक समेत पुलिस और इमरजेंसी स्टाफ को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद वार्ड की खिड़कियां तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया। सभी मरीज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Search

Archives