Home » चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
मध्यप्रदेश

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

भोपाल। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। कई गिरोह बाहर से आकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसे लेकर भोपाल पुलिस अब सजग हो गई है। भोपाल कमिश्नर ने कहा है कि अब पुलिस हर कॉलोनी में उनके सुरक्षा गार्ड और घरों में काम करने वाले नौकरों की पूरी जानकारी लेगी ताकि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों को पकड़ा जा सके। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।

इधर राजधानी की रातीबड़ पुलिस ने 5 सदस्यीय नकबजन गिरोह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने सोने-चांदी के आभूषण और वाहन समेत करीब 45 लाख रुपये कीमत की संपत्ति बरामद की है।

बदमाशों ने भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा रायसेन में भी वारदातों को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार यह गिरोह दिन के समय सूने मकानों मंदिरों की रैकी करता था और रात के समय वारदातों को अंजाम देता था। रातीबड़ के साथ ही टीटी नगर, कमला नगर, मंडीदीप, बागसेवनिया, पिपलानी, कटारा हिल्स समेत अन्य स्थानों पर नकबजनी की वारदातों में लाखों रुपये कीमत के आभूषण, दोपहिया और चार पहिया वाहन चोरी की रिपोर्ट संबंधित थानों में दर्ज कराई गई थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रातीबड़ के साथ ही आसपास के थानों की पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। पुलिस टीमों ने घटनास्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही जेल से रिहा हुए बदमाशों की जानकारी जुटाई। साथ ही इलाकों में लगे करीब 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर बदमाशों का रूटमैप तैयार किया। इस दौरान पता चला कि पांच दोस्तों की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में रैकी करने के बाद वारदातों को अंजाम दिया है. उसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

अलग-अलग क्षेेत्रों की पुलिस ने चोरों को पकड़ा
पलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गिरोह के अकरम उर्फ शकील निवासी कमला नगर, शोएब उर्फ रेहान निवासी बोर्ड कालोनी, जाहिद खान निवासी पीलूखेड़ी राजगढ़, आमिर हीरा निवासी गांधी नगर और शाहरुख कान निवासी गांधी नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, कार, स्कूटर, मोटर सायकिल, एलईडी टीवी और वारदात में उपयोग किए गए औजार समेत करीब 45 लाख रुपये कीमत का माल जब्त किया है।