अनूपपुर। भालूमाड़ा पुलिस ने दो दिन पहले अजय जायसवाल की मोबाइल दुकान से 10 लाख से ज्यादा की मोबाइल चोरी मामले का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। चोरी के मुख्य आरोपी सहित दो बाल अपचारी के कब्जे से चोरी किए गए मोबाइल सहित अन्य सामग्री जब्त किया है।
चोरी का खुलासा करते हुए एसडीओपी आरती शाक्य एवं थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि अजय कुमार जायसवाल पिता फूलचंद जयसवाल वार्ड नंबर नौ पीली दफाई भालूमाड़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि 9-10 अप्रैल की दरमियानी रात में गोल बाजार में स्थित दुकान की छत तोड़कर एप्पल कम्पनी की मोबाइल फोन, टेबलेट, ईयर बट्स कीमती लगभग 10 लाख की चोरी अज्ञात व्यक्ति कर ले गए।
रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व साइबर सेल की मदद से बाल अपचारी निवासी भालूमाडा के कब्जे से सात नग मोबाइल फोन कीमती तीन लाख 55 हजार 597 रुपये, दूसरे बाल अपचारी निवासी भालूमाडा के कब्जे से पांच नग मोबाइल फोन कुल कीमती दो लाख 82 हजार 398 रुपये की एवं आरोपी अनीश कुमार पिता अशोक कुमार 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 दफाई नम्बर तीन भालूमाड़ा के कब्जे से 07 नग मोबाइल फोन, 01 नग टेबलेट, 01 ईयर बट्स, 01 नग घड़ी कीमती चार लाख 11 हजार 396 रुपये, तीनों आरोपियों से जब्त सामान कुल कीमती 10 लाख 49 हजार 391 रुपये का चोरी जब्त किया गया।
आरोपी अशोक कुमार को मेडिकल एवं गिरफ्तारी कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया। वहीं, दोनों बाल अपचारी को भी किशोर न्यायालय अनूपपुर ले जाया गया। आरोपी ने चोरी के पहले कई बार रेकी कर जानकारी जुटाई थी, उसके बाद रात में मोबाइल दुकान की ऊपर की सीट को काटकर दुकान के अंदर प्रवेश कर मोबाइल सहित अन्य सामान पार किया था।