मध्यप्रदेश / ग्वालियर। पिता ने 20 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है। चार दिन बाद 18 जनवरी को बेटी की शादी होने वाली थी। मौत से दो दिन पहले युवती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उसमें किसी दूसरे लड़के से प्यार करने की बात कही है।
जारी वीडियो में युवती ने कहा है कि हैलो, मेरा नाम तनु गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर है, मेरी मम्मी का नाम ममता गुर्जर है। मैं आदर्श नगर की रहने वाली हूं। आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए हैं। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी। लेकिन, फिर मना कर दिया। अब वो मुझे डेली मारते भी हैं। मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे मैं प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई है। वो आगरा का रहने वाला है। अगर, मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। वे मुझे किसी और से शादी करने के लिए डेली प्रेशर बनाते हैं। लेकिन, मैं नहीं कर सकती।