Home » पेट्रोल पंप पर लूट : पिस्टल दिखाकर चार नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
मध्यप्रदेश

पेट्रोल पंप पर लूट : पिस्टल दिखाकर चार नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

देवास। टोंकखुर्द में हाईवे पर लूट का मामला सामने आया है। देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में जिओ कंपनी के पेट्रोल पंप पर चार नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चार बदमाश हाथों में पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप पर आए और कर्मचारियों से मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल कलेक्शन के रुपए छीन लिए। साथ ही पेट्रोल पंप के कार्यालय में जाकर भी कैश निकाल लिया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर एक ट्रक भी आया, लेकिन चालक बदमाशों के हाथों में पिस्तौल देखकर वाहन लेकर निकल गया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनकी जेब में रखे सारे पैसे लेकर वहां से फरार हो गए।

पूरी वारदात  पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर टोंकखुर्द थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पेट्रोल पंप से 86,953 रुपये की लूट की गई है। चौकी प्रभारी हिमांश पांडे ने बताया कि बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। घटना के बाद देर रात टोंकखुर्द थाना पुलिस और टोंककलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवे पर भी लगातार सर्चिंग की। साथ ही आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है ।

Search

Archives